गोंडा जिले के तरबगंज विधायक आवास पर आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा भी लहराता है। दिल्ली की देन है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया। भाजपा जो कहती है वो करती है। तरबगंज में उमड़ी भीड़ विधायक प्रेम नरायन पांडेय के समर्पण और जनता के लिए किए गए कार्यों का प्रतीक है। आगामी 20 मई को करन भूषण शरण सिंह के मतदान की अपील किया। विधायक प्रेम नरायन पांडेय, ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय एल, जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्र ने माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह के रूप में हनुमान जी की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की साजिशों का दौर है। 1996 में मेरे साथ साजिश हुई थी, तब मेरी पत्नी सांसद बनी और अब मेरे साथ साजिश हुई है तो 33 साल की उम्र में मेरे बेटे करन भूषण शरण सिंह सांसद बनने के लिए आपका आशीर्वाद मांग रहे हैं।
एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी न केवल एक सफल राजनीतिक रहे हैं, बल्कि पूरे पूर्वांचल में नेताओं की नर्सरी खड़ी करने में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने कहा कि नेताजी और उनके परिवार ने हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक अजय सिंह ने किया। स्वागत भाषण करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने लोगों का आभार व्यक्त किया। सभा को लोकसभा संयोजक अकबाल बहादुर तिवारी, संजय खैराती, केके श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, पुनीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह ने भी संबोधित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडेय, पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह,रविंद्र पांडे, अष्टभुजा मिश्र, संजय सिंह, शारदाकांत पांडे, जागृति सिंह, सुरेश शुक्ला, रामपाल सिंह, ललन सिंह, नीरज मौर्य, विद्या भूषण सिंह, नान बच्चा पांडेय समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।