राजाभैया की पत्नी ने अपने ही देवर पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज

0
248

दिल्ली पुलिस ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पुलिस ने बताया कि भानवी कुमारी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और बहुलांश शेयरधारक हैं, जिसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ में है। प्राथमिकी में कहा गया है कि एमएलसी अक्षय ने कुछ अचल-चल संपत्ति का स्वामित्व हड़पने के इरादे से खुद को कंपनी का निदेशक बताया और इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर किए एवं और जाली दस्तावेज पेश किए। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Previous articleबदायूं में गंगा नदी में डूबे एमबीबीएस के तीनों छात्रों के शव बरामद
Next articleयूपी पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने मुंबई में की आत्महत्या, दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here