कुछ देर में पीलीभीत पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जितिन प्रसाद के लिए तलाशेंगे सियासी जमीन

0
26

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पीएम मोदी सियासी जमीन तलाशने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे ड्रमंड गवर्नमेंट इंटर कॉलेज पीलीभीत में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी की यूपी में यह तीसरी चुनावी रैली होगी। इससे पहले वे मेरठ और सहारनपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर के बिलासपुर और अमरोहा के गढ़मुक्तेश्वर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मंगलवार को बिजनौर में लोकसभा संचालन समिति, लोकसभा कोर कमेटी सहित सहित कई संगठनात्मक बैठकें कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Previous articleशिवपाल के तथाकथित वायरल वीडियो से जुड़े सवाल पर भड़के सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम
Next articleमां की फटकार के बाद लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खाकर की खुदकुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here