सीएम योगी से मिलने पहुंची महिला को पुलिस ने रास्ते से उठाया, गाड़ी में बिठाकर ले गई थाने, जानें पूरा मामला

0
169

मुरादाबाद में सीएम योगी से मिलने पहुंची एक महिला को पुलिस ने रास्ते से उठा लिया। महिला सीएम से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंची थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे पकड़कर गाड़ी में बिठाया और सीधे थाने लेकर चली गई। सीएम योगी को जब तक इसकी जानकारी होती उससे पहले ही पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद पहुंचने की खबर मिलते ही जिलेभर से लोग उनसे मिलकर अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पहुंच थे। देखते ही देखते फरियादियों की सर्किट हाउस के सामने शनिवार को भीड़ लग गई। एक फरियादी महिला ने पूर्व पुलिस अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया।

पीड़ित महिला सीएम योगी से मिलने के लिए काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व अफसरों के इशारे पर उसके परिवार वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए जिसके कारण उसका परिवार बर्बादी की कगार पर जा पहुंचा है। मौजूद महिला पुलिस अधिकारियों ने हंगामा करती महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला लगातार शोर मचाने के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों मे से किसी का दिल नहीं पसीजा। मझोला पुलिस ने महिला फरयादी को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया। पुलिस के वाहन मे जबरन बैठाते समय महिला जोर जोर से रोने लगी। चीख पुकार सुनकर सर्किट हाउस मे खड़े आला अधिकारी भी गेट के पास आ गए और मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचने से पहले हंगामा शांत कराए जाने के अधीनस्थों को आदेश दे दिए गए।

Previous articleभाजपा नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Next articleयूपी में पौने तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल चुकी है कोरोना की बूस्टर डोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here