यूपी के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राधारानी मन्दिर के निकट सर्विलांस एसओजी टीम एवं मांट थाने की पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 40 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार गुरुववार को दिन में हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कि बदमाश चांद उर्फ पिल्लू निवासी डीग गेट मथुरा अपने साथियों के साथ लूट की एक वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर घेराबन्दी करके उसे जब गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा एवं चला हुआ कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उस पर 25 हजार रुपये का इनाम मथुरा में और 15 हजार रुपये का इनाम आगरा में घोषित किया गया था। पुलिस उसके भागे साथी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।