Viral News: देखते ही देखते गोली की रफ्तार से पहाड़ पर चढ़ गईं 62 साल की दादी, आपको भी हैरान कर देगा वायरल वीडियो

0
782

Viral Video: 21वीं सदी के इस दौर में सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आए दिन तरह-तरह के लोग वीडियो और फोटो इस पर पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर अच्छा खासा युवा भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेगा। वीडियो में 62 साल की एक दादी पहाड़ पर काफी तेजी से चढ़ती दिख रही हैं। दादी के इस कारनामे को करने से पहले 30 साल युवा भी एक बार जरूर सोंचेगा। पहाड़ पर दादी की रफ्तार को देखकर लोग दंग रह गए। हैरान करने वाला ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में नेटिजन ने इसे पसंद किया है

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि पहाड़ी की चोटी पर एक शख्स खड़ा है और नीचे दादी खड़ी हैं. तभी देखते ही देखते दादी रस्सी के सहारे सीधे पहाड़ पर तुरंत चढ़ गईं. मानो कोई युवा पहाड़ पर चढ़ रहा हो. बताया गया कि वीडियो 16 फरवरी का है जब बेंगलुरु से दादी अपने बेटे और उनके दोस्तों के साथ केरल में Sahyadri mountain range की चोटी पर चढ़ाई के लिए पहुंची. कामयाब चढ़ाई के बाद दादी ने बताया कि पिछले करीब चालीस सालों तक वो परिवार की जिम्मेदारी में व्यस्त थीं. अब जब उनके बेटे बड़े हो गए हैं और सेटल हो गए हैं. ऐसे में अब वो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. मालूम हो कि दादी ने जिस पहाड़ पर चढ़ाई पूरी की वो 1868 मीटर ऊंचा है.

Previous articleUP Chunav: सीएम योगी का सपा प्रमुख पर तंज, बोले-जिंदगी भर ‘बबुआ’ ही बने रहेंगे अखिलेश यादव
Next articleUP Election: यूपी में थमा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, 23 फरवरी को होगी नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here