मायावती ने मुलायम को लेकर खोले कई राज, बताया कौन-कौन मिला है भाजपा से

1
314

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और इसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिले होने का आरोप लगाया है। मायावती ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा भाजपा को लाभ पहुंचाने के सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के साथ बसपा नहीं बल्कि सपा और मुलायम सिंह मिले हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिछले शपथ ग्रहण समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुलायम सिंह द्वारा भाजपा का आशीर्वाद दिलाने का भी आरोप लगाया।

मायावती ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक टिप्पणी में कहा, बीजेपी से, बी.एस.पी. नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है, जन्हिोंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है। यह जग-जाहिर है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ह्ल यू.पी. में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति नन्दिनीय व शर्मनाक भी है।

Previous articleअखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, यूपी पर देंगे ध्यान
Next articleयोगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफा, 25 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ

1 COMMENT

  1. I’m extremely impressed along with your writing talents and also with the format in your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one nowadays!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here