समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा। वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य हैं।
वहीं सीतापुर जेल में बंद आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी इस्तीफा भी भेज दिया है। आजम विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर रामपुर सीट जीती थी। इस दौरान सपा अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव हाल में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।