अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, यूपी पर देंगे ध्यान

0
522

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा। वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य हैं।

वहीं सीतापुर जेल में बंद आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी इस्तीफा भी भेज दिया है। आजम विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर रामपुर सीट जीती थी। इस दौरान सपा अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव हाल में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

Previous articleपति दयाशंकर की बढ़ सकती है मुश्किलें? तलाक के लिए फिर फैमिली कोर्ट पहुंची स्वाती सिंह
Next articleमायावती ने मुलायम को लेकर खोले कई राज, बताया कौन-कौन मिला है भाजपा से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here