UP latest news: योगी सरकार पर हमलावर हुईं मायावती, बोलीं-कानून के राज का मजाक बना रही यूपी सरकार

6
622

up ki taza khabar: लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण के नाम पर न्यायपालिका को नजरंदाज करने का बुधवार को योगी सरकार पर आरोप लगाया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, यूपी में भी कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नज़रअन्दाज़ करके काम कर रही हैं वह द्वेषपूर्ण ही नहीं बल्कि कानून के राज का मज़ाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनश्चिति होनी चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधयों के मन में कानून के प्रति भय पैदा करने के लिये बुलडोजर से अवैध संपत्तियों को ढहाने का अभियान चला रही है। इसका असर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पड़ा है। इसके तहत वहां की शिवराज सरकार भी सामाजिक शांति एवं सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वालों के ठिकानों पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। मायावती ने इस तरह की घटनाओं का संदर्भ लेते हुए भाजपा की राज्य सरकारों पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ह्लपहले राजस्थान तथा फिर उसके बाद खासकर मध्यप्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शान्ति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथमदृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं। क्या इसी प्रकार के उदाहरणों से ‘नया भारत’ बनेगा?

Previous articleUP MLC Election Result: विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया भगवा, 36 में से 33 सीट पर BJP का कब्जा
Next articleUP Big Accident: यूपी में बड़ा हादसा, कानपुर देहात में ट्रक से भिड़ी पिकअप, तीन किसानों की मौत

6 COMMENTS

  1. Greetings, navigators of quirky punchlines !
    Reading a joke of the day for adults is a small habit with big returns. It improves mood, builds connection, and fuels creativity. Start your mornings with it.
    jokesforadults is always a reliable source of laughter in every situation. adultjokesclean.guru They lighten even the dullest conversations. You’ll be glad you remembered it.
    Top Rated adult joke for Mature Laughs – п»їhttps://adultjokesclean.guru/ corny jokes for adults
    May you enjoy incredible unforgettable chuckles !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here