महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली इलाके में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौमेन्द्र मीना ने बताया कि बिहार निवासी नवी हसन मियां, गुड्डू यादव, रानी देवी और सीमा देवी को बृहस्पतिवार की शाम नेपाल सीमा से सोनौली की ओर एक कार में आते देखा गया।
पुलिस ने उन्हें नियमित जांच के लिए रोका और उनके पास से चरस बरामद हुई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 71 पैकेट में कुल 71 किलोग्राम चरस और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि चारों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।