आजमगढ़ में बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

0
207

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कल रात आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मोहल्ला रामपुर निवासी शिव प्रकाश यादव अपने परिवार के साथ कार से मां वध्यिंवासिनी धाम दर्शन करने गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला। इसमें से 03 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी इंचार्ज भगत सिंह, बरदह थानाध्यक्ष संजय घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी भी पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में स्थित पुलिया के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार 22 वर्षीय पिंटू यादव, 03 साल की बच्ची अनोखी और 30 वर्षीय शिवप्रकाश की मौके पर मौत हो गयी।

गंभीर रूप से घायल हुयी दो महिलाओं को सदर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सभी मृतक सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर के निवासी थे। कार चालक नखड़ू निवासी एकरामपुर गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में बाइक सवार, बरदह थाना के मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज (32 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पीएचसी ठेकमा पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Previous articleयूपी में हादसा: अंतिम संस्कार करके घर लौट रहे लोगों की जानवर से टकराई गाड़ी, 24 से ज्यादा लोग जख्मी
Next articleलखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here