UP Election 2022: चुनाव की रणनीति तय करने आज यूपी आएंगे नड्डा, बरेली में करेंगे प्रचार-प्रसार

0
320
nadda
nadda

लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अधिकांश विधान सभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के बाद एक बार फिर प्रचार अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी तेज कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूपी में प्रचार अभियान को गति देंगे। इस कड़ी में पश्चिमी यूपी में भाजपा के चुनाव अभियान के प्रभारी बनाये गये शाह आज मेरठ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी अभियान को धार देने की रणनीति बनाएंगे। शाह यूपी में पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। यूपी में एक बार फिर 300 सीट पर जीत का दावा कर रही भाजपा को आगामी चुनाव में भी पश्चिमी यूपी में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती बरकरार है।

उनके अलावा नड्डा भी आज आगरा और बरेली में संगठन की बैठकें कर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को वर्चुअल प्रचार अभियान की रणनीति से अवगत करायेंगे। वह सुबह 10 बजे आगरा पहुंच कर राउली महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद नड्डा 10.50 बजे एसएनजी गोल्ड रिसॉर्ट में 40 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे। आगरा से नड्डा दोपहर 2.30 बजे बरेली पहुंचेंगे। बरेली में वह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही नौ विधान सभा क्षेत्रों के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा के प्रचार रथ को रवाना करेंगे। योगी, शाम को 4:00 बजे पार्टी के संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योग संगठनों के प्रभारियों से बातचीत करेंगे।

Previous article7 साल से लापता थी किशोरी, बहला-फुसलाकर भगा ले गया था किरायेदार
Next articleस्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here