लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को पार्टी के प्रचार अभियान में दो जिलों, जालौन और कानपुर देहात में शिरकत करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नड्डा इस दौरान संगठनात्मक बैठकें कर विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस सिलसिले में वह जालौन जिले की माधौगढ़ विधान सभा सीट पर दिन में 11:40 बजे एसआरपी कॉलेज के मैदान में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 01:15 बजे उरई विधान सभा क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित कर दिन में 02:20 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नड्डा कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर विधान सभा क्षेत्र में दोपहर 03:30 बजे पुखराया स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय के मैंदान में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे। उनके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा एवं डा दिनेश शर्मा इटावा एवं औरैया जिलों में भाजपा के उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे। मौर्य दिन में 11:30 बजे फतेहपुर सीकरी, दोपहर लगभग दो बजे फतेहाबाद और तीन बजे बाह विधान सभा क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाओ को संबोधित करेंगे। वहीं, डा शर्मा दिन में 11:30 बजे औरैया की बिधूना विधान सभा सीट पर और दोपहर दो बजे इटाव की भरथना सीट पर बकेवर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.