सपा मीडिया सेल के ट्विटर खाते से संघ के प्रति अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

0
180

समाजवादी पार्टी (सपा) मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर खाते से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला संघ के स्वयंसेवक एवं वकील प्रमोद कुमार पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सपा मीडिया सेल के खाते से किए गए एक ट्वीट में संघ की शाखाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। पांडे ने शिकायत में यह भी कहा कि संघ की शाखाओं में ”बच्चों के साथ व्यवहार को लेकर” कई घोर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं, जिनसे उसे मानसिक आघात पहुंचा है।

पांडे ने कहा कि संघ से करोड़ों स्वयंसेवक जुड़े हैं और इस ट्वीट के जरिए सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश की गई है। इससे पहले भी इसी खाते से आपत्तिजनक ट्वीट किए जाते रहे हैं। लिहाजा इस ट्विटर खाते को बंद करवाने की कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 505 (दो) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleमैनपुरी उपचुनाव : अधिकारियों के तबादले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ईसी की फटकार
Next articleभाई संग सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर कमिश्नर के सामने किया सरेंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here