वृंदावन बेवरेजेस की फैक्ट्री पर कई जगह आयकर टीम का छापा

0
298

बरेली। बरेली समेत कई जगहों पर कोल्ड ड्रिंक कंपनी वृंदावन बेवरेजेस (कोका कोला) पर आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को सुबह छापेमारी शुरू की जो देर शाम तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर में छापेमारी शुरु कर कर्मचारियों के अंदर जाने पर रोक लगा दी। उसकी जानकारी मिलते ही आसपास कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बरेली में कोका कोला कंपनी परिसर में छापामारी शुरू होने के बाद सर्फि संबंधित कंपनी के अधिकारियों को ही अंदर आने दिया गया। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। आयकर विभाग की छापा टीम में बड़ी तादाद में पुलिसबल के जवान भी मौजूद थे।

स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि छापामारी आयकर विभाग दिल्ली की टीमों ने की है। देशभर में कई ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई हो रही है। सूत्रों ने बताया कि ये छापे लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दल्लिी, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर हो डाले गये है। उद्योगपति सौरभ लधानी और विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स, गोमती नगर के स्थित ठिकानों, रिवर साइड मॉल आदि पर छापा डाला गया है।

Previous articleसीएम योगी का बड़ा आदेश, 15 नवंबर तक गुड्ढामुक्त हो जाएं यूपी की सड़कें
Next articleमुलायम सिंह यादव अभी भी आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here