हरियाणा से लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

0
150
accused
accused

यूपी पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की एक हजार पेटियां और तीन वाहनों को जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के मुताबिक, शामली जिले के कांधला पुलिस थाना क्षेत्र के भभीशा चेक पोस्ट पर उत्पाद शुल्क विभाग की मदद से 18 लाख रुपये मूल्य की एक हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी बीएस भड़ाना की अगुवाई में पुलिस टीम ने इन वाहनों को रोका और उनमें से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और एक रिवाल्वर भी बरामद की। अभिषेक के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पांच लोगों-रणवीर, प्रवीण, सुमित, रविंदर और कृष्ण को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब सोनीपत से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे।

Previous articleललितपुर में नाबालिग से गैंगरेप, सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और यूपी सरकार को दिया नोटिस
Next articleभाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि, युवा मोर्चा ने बाइक पर निकाली तिरंगा रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here