Holi In Vrindavan: बरसाना और नंदगाव के बाद वृंदावन में भी फैला होली का रंग, श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर देखने को मिली श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0
991

रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में होली(vrindavan holi) का उल्लास उमड़ पड़ा। देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। सोमवार तड़के से ही ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर(thakur shri banke bihari mandir) के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जुट गई। पट खुलते ही पूरा मंदिर परिसर ठाकुरजी के जयकारों से गुंजायमान हो गया। बरसाना(barsana holi) और नंदगांव(nandgaon holi) की प्रसिद्ध लठामार होली(lathmar holi) के बाद रंगभरनी एकादशी पर जन जन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज ने भक्तों संग होली खेली।

रंगीली होली पर ठाकुरजी ने जब भक्तों संग होली खेली तो लगा कि संपूर्ण ब्रह्मांड इस दिव्य दर्शन के लिए ठहर गया। प्रेमावेश से लवरेज जनसमुद्र मंदिर परिसर में हिलोरे मार रहा था। रंग और गुलाल के उड़ते गुबार, फूलों से हुई होली के रंग में मंदिर परिसर सराबोर हो गया। हजारों भक्त अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी को नयनों में भरने की अभिलाषा लिए मंदिर में पहुंचे और दर्शन पाकर कृतार्थ हुए।

सोमवार की सुबह तय समय से लगभग आधे घंटे पूर्व पट खुलते ही बांकेबिहारी मंदिर के बाहर अपने आराध्य के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहा जन समुद्र मंदिर परिसर में जयकारे लगाते हुए प्रवेश कर गया। रंगभरनी एकादशी पर मंदिर के सेवायतों ने सबसे पहले रजत सिंहासन पर श्वेत पोशाक धारण कर विराजमान ठाकुर बांकेबिहारीजी पर स्वर्ण पिचकारी से केसर निर्मित रंग डालकर वृंदावन में परंपरागत होली का शुभारंभ किया।

Previous articleUP News: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब इस काम में लगेगी समाजवादी पार्टी
Next articleगोरखपुर में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here