गोरखपुर में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत

0
620

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में सरयू नदी में पांच युवक डूब गए जिसमें दो की डूबकर मृत्यु हो गई जबकि तीन को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेलघाट क्षेत्र के शंकरपुर के झंझवा टोला निवासी सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय (20), रिशु उर्फ गौरव दुबे (18), शिब्बू दुबे, रानू और आदर्श आज एक मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। दर्शन से पहले वे सरयू नदी में स्नान करने गए और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय और रिशु उर्फ गौरव दुबे की डूबकर कर मृत्यु हो गयी जबकि अन्य तीन को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया।

Previous articleHoli In Vrindavan: बरसाना और नंदगाव के बाद वृंदावन में भी फैला होली का रंग, श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर देखने को मिली श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Next articleUP Election Result 2022: अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा? करहल सीट छोड़ सकते हैं सपा प्रमुख, जानें वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here