उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में सरयू नदी में पांच युवक डूब गए जिसमें दो की डूबकर मृत्यु हो गई जबकि तीन को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेलघाट क्षेत्र के शंकरपुर के झंझवा टोला निवासी सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय (20), रिशु उर्फ गौरव दुबे (18), शिब्बू दुबे, रानू और आदर्श आज एक मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। दर्शन से पहले वे सरयू नदी में स्नान करने गए और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय और रिशु उर्फ गौरव दुबे की डूबकर कर मृत्यु हो गयी जबकि अन्य तीन को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया।