ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुआ में जानलेवा हमले के बाद मेरठ जोन में हाई अलर्ट हो गया है। मेरठ शहर में पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मेरठ से वापस लौटते समय हापुड़ में ओवैसी पर हमले की जानकारी लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, हापुड़ व बुलंदशहर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी हो गया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में खासतौर पर मुस्लिम इलाकों में पुलिस ने गश्त की व फ्लैग मार्च निकाला है। जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग की और उनको समझाया कि बेवजह कोई उन्माद न करें।
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
So glad I stumbled upon this.
I can’t wait to share this with others.
This should be featured everywhere.
Such a valuable resource.
Thanks for making it so relatable.