लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारियां हुई तेज़ , 17 फरवरी से होगी परीक्षा की शुरुआत

0
569

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने यहां विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है। इसकी शुरुआत पीजी तीसरे सेमेस्टर से हो रही है। जिसे 17 फरवरी से प्रस्तावित किया गया है। बृहस्पतिवार को इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी।

विवि प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विवि व सहयुक्त महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर की पीजी की परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रस्तावित हैं। एमए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 फरवरी से 04 मार्च तक, एमएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 05 मार्च तक, एमकॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 05 मार्च तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित की जाएंगी।

Previous articleअसदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद मेरठ में लगा हाई अलर्ट
Next articleकैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत हुई खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here