यूपी में मेरठ के घनी आबादी वाले लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास एक युवती का सिर कटा शव मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) अरविंद चौरसिया के अनुसार शुक्रवार सुबह कुछ लोंगो ने लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के न्यू इस्लामनगर में कब्रिस्तान के पास फल रखने वाली प्लास्टिक की कैरेट में युवती का शव पड़ा देखा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती का सिर बरामद नही हो सका है और वह 18-20 साल की लग रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार शव देखने से ऐसा लगता है कि हत्या एक-दो दिन पहले कहीं दूसरे स्थान पर की गई तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को लाकर यहां फेंक दिया गया। चौरसिया के मुताबिक पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है और उसने आसपास के इलाकों में सिर की तलाश के लिए श्वान दस्ताव लगा दिया है,लेकिन सिर का कुछ पता नही चल सका। उनके अनुसार मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल में जुटी है एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरा कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवती का पता लगाने के लिए मेरठ व आसपास के जनपदों के थाना क्षेत्रों सम्पर्क कर गुमशुदा युवतियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।