यूपी में हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, तीन दर्जन यात्री घायल

0
220

फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार 36 यात्री घायल हो गए। इनमें से 28 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि गोरखपुर के प्राइवेट ट्रैवल्स की बस दिल्ली से बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे सवारी लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची, वह असंतुलित होकर मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकराई और खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

Previous articleयोगी सरकार का बड़ा फैसला, अब तेल के साथ यूपी के पेट्रोल पंपों पर मिलेगा ये उत्पाद
Next articleमेरठ में युवती सिर कटी मिली लाश, हत्यारे सड़क पर छोड़कर भागे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here