झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की मौत, पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

1
125

बरेली जिले में फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में शुक्रवार को एक झोपड़ी में आग लग जाने से चार बच्चियों की मौत हो गई। बरेली के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली भेजा गया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रियांशी (पांच), मानवी (छह) और नैना (पांच) और नीतू (छह) के तौर पर हुई है। जिला प्रशासन ने प्रत्येक बच्ची के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चियां बुरी तरह से जल चुकी थी।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के अलावा बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, उप जिलाधिकारी (फरीदपुर) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उक्त घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि यह बहुत दुःखद घटना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम एवं दाह संस्कार आदि कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि मृतक बच्चों के माता पिता को चार (4) लाख रुपये यानी कुल 16 लाख रुपये की मुआवज़ा धनराशि प्रशासन/सरकार की तरफ से यथाशीघ्र प्रदान की जाएगी । लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में आग लगने से बच्चियों की मौत पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Previous articleयूपी के गांव-गांव में पेपर लीक की चर्चा, सरकार सो रही है: प्रियंका गांधी
Next articleकासगंज में भीषण हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सात बच्‍चों समेत 20 लोगों की मौत

1 COMMENT

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here