बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज यहां बताया कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकनंगला गांव के रहने वाले रामवीर कश्यप (55) शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दीं जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कश्यप ढकनंगला गांव के पूर्व प्रधान थे।