दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, बिल्डिंग से निकाले गए 22 लोग

0
268
burned house
burned house

नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के हरिनगर में बुधवार को चार मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 22 लोगों को निकाला गया। दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि बिजली के सात बोर्ड में कुछ खराबी के कारण वहां आग लगी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

तड़के करीब तीन बजे आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था और तुरंत ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, बताया जाता है कि चार मंजिला इमारत में लगे सात बिजली मीटर बोर्ड के कारण आग लगी और सभी मंजिलों पर धुआं फैल गया। उन्होंने कहा, हमारे कर्मियों ने आवासीय इमारत से 22 लोगों को बाहर निकाला। आग मामूली थी, लेकिन धुआं सब जगह फैल गया था। सभी लोगों को वहां से निकाल लिया गया है।

Previous articleदिल्ली में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, प्रॉपर्टी डीलर को पीट-पीटकर मार डाला
Next articleToday Horoscope : किसे होगा धन लाभ और किसको होगी हानि, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here