प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपराह्न दो बजे मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। रोड शो तीन किलोमीटर से अधिक दूरी का होगा। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ रोड शो लहुराबीर, कबीर चौरा,लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग और चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा।
मोदी बाबा वश्विनाथ से आशीर्वाद लेने के पश्चात सोनारपुरा-अस्सी मार्ग से होते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सिंह द्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि वश्रिाम वाराणसी में ही करेंगे। भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभन्नि सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा के साथ मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा।