यूपी में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर ली है। संघर्ष समिति ने बिजली कर्मचारियों से हड़ताल को खत्म करने का आदेश दिया है। विद्युत संघर्ष समिति के शैलेंद्र दुबे ने बताया कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ बिजली अफसरों की बैठक के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है। बैठक में बिजली कर्मियों पर दर्ज मुकदमे, लगाए गए एस्मा को हटाने संबंधी कई मांगों पर चर्चा की गई। साथ ही बर्खास्त संविदा कर्मियों को वापस लेने की ऊर्जा मंत्री के सामने मांग रखी गई, जिसे ऊर्जा मंत्री ने स्वीकार कर लिया। संघर्ष समिति ने सभी बिजली कर्मियों को तुरंत काम पर वापस लौटने की बात कही गई। संघर्ष समित ने बताया कि जहां भी बिजली आपूर्ति बाधित है उसे तुरंत चालू कराया जाएगा।