यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण की 60 सीटों के लिए आयोग ने जारी की अधिसूचना

0
248

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि आयोग द्वारा चौथे चरण में प्रदेश के नौ जिलों की 60 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार चौथे चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नामांकन की अंतिम तिथि तीन फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच चार फरवरी को की जाएगी। नाम वापसी अंतिम तिथि सात फरवरी है। जबकि मतदान 23 फरवरी होगा।

Previous articleभाजपा ने यूपी की 85 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, देखिये पूरी लिस्ट
Next articleचुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे सांसद आजम खां, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here