उत्पादन में आई कमी तो मिर्च के भाव ने छुआ आसमान, जानिये नंदुरबार बाजार में क्या है मिर्च के भाव

0
520

नंदुरबार बाजार मिर्च के सबसे बड़े बाजार के रूप में जाना जाता है। यहां मिर्च जिले से ही नहीं बल्कि अन्य सीमावर्ती राज्यों से भी बाजार में प्रवेश करती है। लेकिन इस साल बाजार की तस्वीर कुछ और ही है। प्रकृति के उतार-चढ़ाव से मिर्च के उत्पादन में भारी गिरावट आई है।
उत्पादन में कमी के कारण लाल मिर्च का रिकॉर्ड भाव मिल रहा है। लाल मिर्च की कीमत 8,000 रुपये और सूखी लाल मिर्च की कीमत 17,500 रुपये हो गई है किसानों का कहना है कि दाम बढ़े तो भी ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि उत्पादन आधे से भी कम हो गया है इसके अलावा लेकिन अगर भविष्य में मिर्च की आपूर्ति में गिरावट आती है तो कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती, बाजार समिति के सचिव अमृतकर ने कहा कि फिलहाल नंदुरबार कृषि उपज मंडी समिति में उत्पादन में आई कमी का असर रेट पर देखने को मिल रहा है।

Previous articleमुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के नगला जटनी गांव ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिये क्या है वजह
Next articleयूपी में हादसा: ट्रक की टक्कर से दो बच्चियों समेत चार की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here