उत्तराखंड में दोहरे भूकंप के झटके, देवभूमि में फिर हिली धरती

0
90

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में गुरुवार सुबह दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुए हालांकि कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की रिपोर्टें नहीं है। जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह 08:30 बजे आये भूकंप की तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.8 और मापी गयी। भूकंप का केंद्र हुण्ड तहसील के कनवा में 30.78 उत्तरी अक्षांश और 78.40 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा।

उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद 09:32 बजे भूकम्प का दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.7 रही। दूसरी बार आये भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के उत्तरो में 30.83 उत्तरी अक्षांश और 78.48 पूर्वी देशान्तर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। उन्होंने बताया कि दो बार भूकंप के झटके महसूस होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल दूरभाष एवं व्हाट्सएप/वायरलैस के जरिए सभी तहसीलों, पुलिस थाना, चौकियों और राजस्व उपनिरीक्षको को अलर्ट किया गया।

Previous articleरामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में लाया गया, आज स्थापित किए जाने की संभावना
Next articleयोगी सरकार का बड़ा आदेश, 22 जनवरी को यूपी में बंद रहेगी मांस-मछली की ब्रिकी, शराब पर भी प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here