यूपी पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने मुंबई में की आत्महत्या, दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

0
151

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को मुंबई में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार बनारसीदास औदिच्य सुबह इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। अधिकारी ने बताया कि औदिच्य ने काम के दबाव के कारण इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें काम करते रहने के लिए कहा गया था। अधिकारी ने बताया कि यह इमारत पूर्वी उपनगर तिलकनगर के तारा गगन हाउसिंग सोसाइटी में स्थित है। अधिकारी ने कहा कि 59 वर्षीय नौकरशाह को घाटकोपर में निकाय द्वारा संचालित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी रमा ने पुलिस को बताया कि उनके पति उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे और मुंबई में तैनात थे, जहां उनका कार्यालय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित था। अधिकारी ने कहा कि तैनाती घर से दूर होने और काम के दबाव के कारण दो महीने पहले उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के मुख्यालय ने उन्हें 31 मार्च तक काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।

Previous articleराजाभैया की पत्नी ने अपने ही देवर पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज
Next articleविपक्षी दलों के बीच किसी तरह का स्वाभाविक गठबंधन संभव नहीं: भाजपा विधायक पंकज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here