प्रयागराज पहुंचा अतीक के बेटे असद का शव, सुपुर्दे-खाक की तैयारी शुरू

0
184

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद का शव शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच झांसी से प्रयागराज लाया गया जहां कसारी मसारी कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इसको लेकर कब्रिस्तान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। असद पिछले मंगलवार झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। मुठभेड़ में असद के अलावा हत्याकांड का एक और आरोपी गुलाम भी मारा गया था। असद के फूफा झांसी से शव को लेकर आज सुबह प्रयागराज पहुंचे। कसारी मसारी कब्रिस्तान में अब से कुछ ही देर में उसका अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा।

अतीक के नाना ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि असद के जनाजे में उसकी मां भी शामिल नहीं हो पाएगी। शव को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले नहलाया जाएगा। अतीक के गढ़ माने जाने वाले चकिया, करेली क्षेत्र में पुलिस पैनी निगरानी कर रही है वहीं कब्रिस्तान में भी बड़ी तादाद में आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात किए गए है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे पर कडी निगाह रखे हुए हैं।

पुलिस के कड़े इंतजाम के चलते अतीक और असद से जुड़े करीबी लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल होने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार असद की मां शाइस्ता परवीन अंतिम संस्कार में गुपचुप तरीके से शामिल हो सकती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हैं। शाइस्ता की भी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में तलाश है। असद की मौत से हताश अतीक अहमद के भाई अशरफ ने पत्रकारों द्वारा काफी कुरेदने पर कहा था अल्लाह ने दिया था और उसी ने वापस ले लिया। इस बीच शुक्रवार देर शाम अतीक को रूटीन जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया था।

Previous articleआखिरी बार बेटे के जनाजे में शामिल होने चाहता है माफिया, अतीक अहमद ने कोर्ट में दी अर्जी
Next articleयूपी में बड़ा हादसा: पेड़ से टकराई इनोवा कार, छह लोगों की मौके पर मौत, आठ घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here