दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर लगा 10 दिन का बैन, सहारनपुर के DM ने दिए आदेश

9
346

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के डीएम अखिलेश सिंह ने दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगा दिया गया है।
बताया गया कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों से संबंधित कई फतवे जारी किए गए थे। वहीं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से इसकी शिकायत होने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। वहीं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर कई ऐसे फतवे जारी किए गए हैं, जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। इस संबंध में सहारनपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम से जारी होने वाले कई फतवों को विवादास्पद बताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए शासन-प्रशासन को नोटिस जारी किया था। वहीं सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित फतवों की जांच होने तक वेबसाइट पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रोक लगाए जाने की पुष्टि की है। इस संबंध में दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने प्रशासन को एक सूची भी उपलब्ध कराई है। जिसमें वेबसाइट से हटाए गए फतवों के लिंक दिए गए हैं।

Previous articleकांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, 28 सीटों से प्रत्याशियों के नाम है शामिल
Next articleसत्ता से बाहर रहने पर कांग्रेस को होती है दलित, पिछड़ों की चिंता : मायावती

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here