खराब मौसम के चलते CM योगी का रामपुर का दौरा टला, भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली किया सम्बोधन

1
859

उत्तर प्रदेश में खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को प्रस्तावित रामपुर दौरा टल गया लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज रामपुर की गर्मी शांत हो चुकी है। शायद इस बात से उन्होंने बिना नाम लिए सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को रामपुर की बिलासपुर विधानसभा सीट में बिलासपुर नगर में सोमवार की बाजार स्थित रामलीला मैदान और पटवाई की बाजार के निकट रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई और शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से रामपुर नहीं आ सके। इसके बाद दोपहर में उन्होंने सभा के निर्धारित समय के करीब ही कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया।

Previous articleप्रियंका गांधी वाड्रा ने जारी किया कांग्रेस का तीसरा घोषणा पत्र, जानिए क्या है कांग्रेस के उन्नति विधान पत्र के कुछ बिंदु
Next articleFirst phase Voting: यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह

1 COMMENT

  1. I’m really inspired along with your writing skills and also with the format on your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here