आज रामपुर जाएंगे सीएम योगी, 72 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

0
154

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना रविवार को रामपुर दौर पर पहुंच कर करीब 72 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी का यहां पहुंचने पर पुलिस लाइन से लेकर शिशु निकेतन तक भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम को लेखकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रदेश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड शिशु निकेतन में योगी अनाथ बच्चों से मिलेंगे। बच्चों को बेहतर और गुणात्मक सुविधाएं मिल सकें, इस का प्रयास किया गया है, ताकि बच्चों को उनके मां बाप के ना होने का दर्द कम किया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी सुबह 11:30 बजे रामपुर पहुंचेंगे और यहां जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। करीब 12:30 बजे पुलिस लाइन और शिशु निकेतन पहुंचेंगे। इसके बाद वह फिजिकल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़े सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इंतजाम किए गए हें। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Previous articleयूपी में पौने तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल चुकी है कोरोना की बूस्टर डोज
Next articleबांदा में अपराधी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पंखे से लटकती मिली लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here