पश्चिमी यूपी के दौरे पर सीएम योगी, मां शाकुम्बरी देवी यूनिवर्सिटी का करेंगे निरीक्षण

0
170

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों का का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी पहले सहारनपुर और दोपहर बाद मुजफ्फरनगर एवं शामली जाएंगे। इस दौरान वह इन जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह 10 बजे सहारनपुर के सरसावा पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में सहारनपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

योगी सहारनपुर के पुवारका में निर्माणाधीन मां शाकुम्बरी देवी यूनिवर्सिटी का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी दोपहर बाद 3:15 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे, जहां वह विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान योगी मुजफ्फरनगर के जानसठ और शामली के बन्तीखेड़ा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 5: 35 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे

Previous articleयूपी में तिरंगा लगाने के दौरान हादसा, फर्रुखाबाद में करंट लगने से पंचायत मित्र की मौत
Next articleछत्तीसगढ़ की बेटी अंकिता ने 15 अगस्त पर यूरोप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर फहराया तिरंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here