आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, रामलला के दर्शन के बाद अफसरों संग करेंगे मीटिंग

0
199

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम नगरी अयोध्या सहित पूरे मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक दिन के दौरे पर शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे। मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार योगी 06 मई को जनपद अयोध्या के दौरे पर सुबह लखनऊ से रवाना होकर 10:55 बजे अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह पूर्वाह्न 11:15 बजे श्री राम जन्म भूमि स्थल जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।

सीएम योगी दिन में 11:35 बजे आयुक्त सभागार में अयोध्या मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अयोध्या के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे मलिन बस्ती में सहभोज कर अपराह्न 01:30 बजे मंत्री समूह के साथ अयोध्या में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सायं 04:00 बजे वह अयोध्या स्थित गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। अयोध्या प्रवास से वापस लखनऊ लौटने से पहले वह सायं 05:15 बजे सर्किट हाउस में संतजनों से भी भेंट करेंगे।

Previous articleUP Weather Update: यूपी में मौसम ने ली करवट, आंधी-पानी का कहर, पश्चिम में 11 लोगों की मौत
Next articleश्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन से हटेगी शाही मस्जिद ईदगाह? 19 मई को होगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here