सीएम योगी ने बोला अखिलेश यादव को पाकिस्तान का समर्थक, ट्वीट कर कही ये बात

1
319

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का समर्थक और जिन्ना का उपासक करार दिया।
योगी ने किसी का नाम लिए बिना एक ट्वीट में कहा वे जिन्ना के उपासक हैं, हम सरदार पटेल के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्‍यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं।
मुख्यमंत्री का इशारा सपा प्रमुख के पाकिस्तान संबंधी बयान और उस टिप्पणी की ओर था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि भारत का असल दुश्मन चीन है, पाकिस्तान तो राजनीतिक दुश्मन है और भाजपा वोट बैंक की राजनीति के लिए सिर्फ पाकिस्तान पर ही निशाना साधती है।
उन्होंने पिछले वर्ष हरदोई में एक सभा में आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के योगदान की चर्चा करते हुए जिन्ना की भी सराहना की थी।
मुद्दे पर एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा था, उत्तर प्रदेश के चुनाव में पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना का नाम क्‍यों लिया जा रहा है। अगर राजनीति करनी है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में जिन्ना का नाम नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि किसानों के गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए।”
योगी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया, वे थे (जब सत्‍ता में) तो — राम भक्तों पर गोलियां चलीं, शिव भक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं, सैफई महोत्सव के कारनामे ह‍ुए।
इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा, हम हैं तो — श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ। शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई। दीपोत्‍सव, रंगोत्सव उत्तर प्रदेश की पहचान बने।
मुख्यमंत्री इस ट्वीट के जरिये समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अयोध्या में कारसेवकों पर हुई पुलिस की गोलीबारी का जिक्र कर रहे थे।

Previous articleभाजपा की एक और लिस्ट जारी, 91 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, सात मत्रियों पर भी जताया भरोसा
Next articleनामांकन भरने साइकिल से पहुंचे सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव

1 COMMENT

  1. I’m really impressed together with your writing skills and also with the structure in your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here