यूपी में हापुड़ और मेरठ के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशे के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने के लिए राज्यव्यापी स्तर पर चलाए गए अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि नशा कारोबारियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी संपत्ति भी जब्त होगी। योगी ने हापुड़ में जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित 810 करोड़ रुपये की लागत वाली 274 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हापुड़ को जिला बने दस साल हो गए लेकिन अब जाकर यहां के लोगों को अस्पताल मिला। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव किए विकास करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। योगी ने दावा किया कि प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है और इसी का परिणाम है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार का समूल अंत करने का अभियान शुरु किया है। इस कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही उन्हें पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने के समान अवसर मुहैया कराये जाने का भी दावा किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार कृषि सहायता योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महीने में दो बार राशन उपलब्ध करवाया गया, जो आम जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। बिना भेदभाव के विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
योगी ने कहा कि प्रदेश में पांच वर्ष पहले आपके साथ भेदभाव होता था। बिजली नहीं मिलती थी, गुंडागर्दी चरम पर थी, फिरौती मांगी जाती थी, विकास की योजनाओं में लूट खसोट होती था। इस सरकार में इन सब पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से इसलिए हो पाई क्योंकि आज प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश में गुंडागर्दी और दंगे नहीं होते हैं। बेटियां स्कूल जा सकती हैं, माताएं और बहनें बाजार जा सकती हैं। उनकी सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है और अगर कोई ऐसी कोशिश करेगा तो फिर भरेगा भी। योगी ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश में एक नई लड़ाई छेड़ी है। उन्होंने कहा, कोई भी मादक पदार्थ जो हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करे वो राष्ट्रीय अपराध है। हम अवैध नशे के कारोबार में लप्ति तत्वों की संपत्ति जब्त तो करेंगे ही, साथ ही उन्हें पूरी जिंदगी जेल में भी गुजारनी पड़ेगी।