हमें पौधों को लगाना, बचाना और पर्यावरण को संरक्षित करना है : योगी

0
26

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि हम पौधारोपण महाअभियान के तहत 36.50 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें पौधों को लगाना, बचाना और पर्यावरण को संरक्षित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम लगाने’ का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, पर्यावरणविद् चिंतित हैं कि धरती के तापमान में वृद्धि सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रही है। यह संकट मनुष्य के स्वार्थ का नतीजा है, इसलिए इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी मनुष्य पर ही होनी चाहिए।” योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पौधारोपण महाअभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम लगाने’ का गौरव लगभग हर परिवार को मिलने जा रहा है।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 25 करोड़ है और हम 36.50 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। हम आज (शनिवार) एक दिन के भीतर प्रदेश में हर मातृशक्ति के नाम पर तीन-तीन पेड़ लगाने जा रहे हैं। हमें पौधों को लगाना, बचाना और इनके जरिये पर्यावरण को संरक्षित करना है। एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिवार को उत्तर प्रदेश में ‘पौधारोपण महाअभियान’ शुरू किया गया, जिसके तहत एक दिन में 36.50 करोड़ पौधे लगाए गए। योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ के तहत पौधा लगाया।

योगी ने कहा, “मैंने हरिशंकरी (पौधा) भी लगाया है। इसके दूसरी तरफ शक्ति वन बनाया जा रहा है। यह भारत की नदी संस्कृति को बचाने का माध्यम बनेगा। यह हमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ के साथ एक नई ताकत प्रदान करने में मार्गदर्शन करेगा।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 56 लाख लाभार्थियों के घरों में सहजन के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हेरिटेज पेड़ों, खासकर 100 साल से अधिक पुराने पेड़ों को संरक्षित करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

Previous articleलोकसभा के नतीजों से बीजेपी को मिला सबक, घर दुरूस्त करने की जरूरत
Next articleयूपी में मूसलाधार बारिश, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत