भाजपा से छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य को मिला टिकट

0
313

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में लगातार बैठकें जारी है इसी बीच मंगलवार को भाजपा ने अपने दो प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा ने अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत 107 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था।

भाजपा ने राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार को बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र और भोजीपुरा से मौजूदा विधायक बहोरनलाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। गंगवार के सपा में शामिल होने की चर्चाओं के चलते पहली सूची में उनकी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था।

पार्टी को गंगवार की निष्ठा पर भरोसा होने के बाद मंगलवार को उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया। वहीं भोजीपुरा सीट पर उच्च स्तर से सहमति बनने के बाद मौजूदा विधायक बहोरनलाल मौर्य को ही चुनाव लड़ाने का निर्णय किया गया है। भाजपा अब तक 109 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसमें 46 पिछड़े, 19 दलित और 44 सवर्ण है।

Previous articleनॉएडा स्टेटिक टीम ने बरामद की 99 लाख से अधिक की नकदी
Next articleनौसेना के जहाज़ में हुआ विस्फोट, 3 कर्मचारियों ने गंवाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here