UP Assembly Election: यूपी की इस सीट से भाजपा और सपा प्रत्याशियों समेत 100 लोगों पर मुकदमा

0
467
FIR
FIR

बलिया। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री और बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आनन्द स्वरूप शुक्ला एवं सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोविड नियमों, आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। इन्हीं आरोपों में इस सीट से सपा उम्मीदवार जयप्रकाश अंचल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपाधीक्षक अशोक मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि शुक्ला एवं सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध बुधवार रात बैरिया थाना में कोविड प्रोटोकॉल, आदर्श आचार संहिता एवं निषेधाज्ञा का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता प्रभारी राजेश कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्ला भाजपा द्वारा उन्हें बैरिया से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बुधवार शाम को वहां पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने बगैर प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाला। दूसरी ओर बैरिया सीट से ही सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल एवं उनके दौ सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी बैरिया थाना में बुधवार रात कोविड प्रोटोकॉल, आदर्श आचार संहिता व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज कराने वाले उड़न दस्ता के मजिस्ट्रेट श्रीकान्त भारती ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र में पहली बार आये अंचल अपने समर्थको के साथ बीस पच्चीस गाड़ीयो के काफिले साथ बैरिया मे घूम रहे थे।उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ मे जब उनसे अनुमति पत्र मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके, इसलिए मामला दर्ज किया गया है।

Previous article2017 का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई पहले चरण की वोटिंग, जानें कहां कितना हुआ मतदान
Next articleउन्नाव में दलित युवती का पूर्व मंत्री के प्लाट में शव मिलने से गरमाई सियासत, बसपा और भाजपा का सपा पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here