यूपी में बड़ा हादसा: इटावा में कार-मिनी ट्रक में भिड़ंत, छह की मौत

0
231

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में बुधवार दोपहर कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि इटावा मैनपुरी मार्ग पर आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब सैफई से इटावा की ओर जा रही एक डीसीएम गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गयी।

कार में सवार जसवंतनगर के एक फोटो स्टूडियो के कर्मचारी सवार थे जो मैनपुरी में शगुन वाटिका स्थित एक शादी समारोह को शूट करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में विशेष,मनजीत, ब्रजमोहन, करन, सादाब और विपिन की मौत हो गयी। मरने वालों में सभी युवक 20 से 22 उम्र के बीच के बताये जा रहे हैं। सभी जसवंतनगर के रहने वाले हैं। हादसे में घायल तीन अन्य को सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleUP Election 2022: यूपी में किसकी बनेगी सरकार, कल खुलेगा 403 सीटों पर किस्मत का पिटारा
Next articleगेमचेंजर : बजट में भूपेश सरकार का मास्टर स्ट्रोक,पुरानी पेंशन बहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here