निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आज से शुरू करेगी मतदाता सम्मेलन

0
120

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में ‘प्रभावी मतदाता सम्मेलन’ आयोजित करने का फैसला किया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि भाजपा ‘प्रभावी मतदाता सम्मेलनों’ के माध्यम से जनसंवाद करेगी। बयान में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नगर निकायों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर भाजपा मतदाताओं के बीच पहुंचेगी।

त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा आठ अप्रैल से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 से अधिक प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से जनता के साथ सतत सम्पर्क एवं संवाद स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को झांसी तथा कानपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलनों में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे और झांसी में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा मतदाताओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकायों में इसी महीने चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। आयोग के अनुसार, राज्य में 760 नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं।

Previous articleलोकतंत्र नहीं, बल्कि जातिवाद और परिवारवाद खतरे में है: अमित शाह
Next articleअतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार हुआ इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here