अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार हुआ इनाम

0
163

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है। शाइस्ता पर पहले 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक छापामारी जारी है।

पुलिस ने बताया कि शाइस्ता ने ही चकिया स्थित अपने आवास पर शूटरों के साथ बैठक की और उन्हें आईफोन व रुपये दिए थे। उमेश पाल की हत्या के बाद शाइस्ता ने 72 लाख रुपए अपने नौकर राकेश को छिपाने को दिए थे जिसे पुलिस बरामद कर चुकी है। बरामद लाखों रुपए शूटरों को देने के लिए रखे गए थे। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद रही शाइस्ता परवीन को पुलिस ने हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया है।

Previous articleनिकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आज से शुरू करेगी मतदाता सम्मेलन
Next articleगोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में 300 फरियादियों की सुनीं समस्याएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here