यूपी में बड़ा फेरबदल: 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला

0
388

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रतीक्षारत आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, सूचना एवं जनसंपर्क, रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का ट्रांसफर अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग में कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं अतिरक्ति ऊर्जा श्रोत विभाग में अपर मुख्य सचिव का दायत्वि सौंपा गया है वहीं खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी का तबादला प्रमुख सचिव राज्यपाल के पद पर किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा पर्यटन महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को मौजूदा पद के साथ प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरक्ति प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग में प्रमुख सचिव और जनजाति विकास विभाग के निदेशक हिमांशु कुमार का तबादला प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में प्रमुख सचिव के ही पद पर किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग डा हरि ओम अब प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग के निदेशक की जम्मिेदारी संभालेंगे जबकि उच्च शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। अब तक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव का दायित्व संभाल रहे अमित मोहन प्रसाद का तबादला सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर किया गया है।

Previous articleयूपी के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराएगी योगी सरकार
Next articleसीएम योगी ने डार्क वेब पर कसा शिकंजा, एएनटीएफ लेगी एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here