up election result 2022: यूपी में भाजपा को बड़ा झटका, सिराथू से हारे केशव प्रसाद मौर्य, सपा की पल्लवी 7337 वोटों से जीतीं

0
465

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार मौर्य को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया। पल्लवी को 1,06,278 वोट मिले जबकि केशव प्रसाद मौर्य को 98,941 मत प्राप्त हुए।

पल्लवी समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने शुरू से ही मौर्य पर बढ़त बना कर रखी थी। हालांकि, दोनों के बीच लगातार बहुत कांटे की टक्कर रही लेकिन अंत में जीत पल्लवी के खाते में गई। बाद में मौर्य ने ट्वीट कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। मौर्य ने कहा, सभी समर्थकों, मित्रों, शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने दिन रात परिश्रम करके चुनाव में सहयोग किया हैं हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है कि प्रदेश के साथ चारों राज्यों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के कारण फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के वक्त भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे।

Previous articleUttarakhand Election Results: सरकार बनने के बाद भी बीजेपी को लगा झटका, मुख्यमंत्री धामी ही हार से है सब हैरान
Next articleआगरा में बदमाशों का धावा, डकैती के दौरान व्यापारी की पत्नी और बेटी की कर दी हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here