मायावती की बड़ी कार्रवाई, अमरोहा के सांसद दानिश अली बसपा से निलंबित

0
55

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी। सतीश चंद्र मिश्र द्वारा सांसद दानिश अली को लिखे पत्र की एक प्रति मीडिया को भी जारी की गयी। पत्र में कहा गया है, आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें, परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर कृत्य करते आ रहे हैं। इसमें कहा गया, पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं। दानिश अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।

Previous articleविश्वविद्यालयों में नशीले पदार्थों को लेकर सीएम योगी का एक्शन, अफसरों को दिए कार्रवाई के आदेश
Next articleभारत 2025 के अंत तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, देहरादून में बोले अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here