अलीगढ़ जिले के क्वारसी क्षेत्र में रविवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) गुणवंत ने संवाददाताओं को बताया कि क्वारसी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने स्थानीय बाजार में कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। उनकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। गुणवंत ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह नशे में था। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।