यूपी में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत : छह गंभीर घायल

0
554

अलीगढ़ जिले के क्वारसी क्षेत्र में रविवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) गुणवंत ने संवाददाताओं को बताया कि क्वारसी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने स्थानीय बाजार में कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। उनकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। गुणवंत ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह नशे में था। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Previous articleभारत यात्रा से अभिभूत हॉवर्ड ने की प्यार व शांति की प्रार्थना के साथ पिक्स स्टोरी से जुड़ने की अपील
Next articleबलात्कार के आरोपी छात्र ने जिला जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here