बलात्कार के आरोपी छात्र ने जिला जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
224

एक लड़की के कथित उत्पीड़न और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कन्नौज जिला जेल में बन्द एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा ने सोमवार को बताया कि दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद अभिनव उर्फ प्रखर सिंह (21) का बैरक के पीछे पानी की पाइप लाइन में गमछे से बनाए गए फंदे से लटकता पाया गया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अभिनव उर्फ प्रखर सिंह कक्षा 12वीं का छात्र था, उसके खिलाफ गांव की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था और गत 24 मार्च को 12वीं की परीक्षा का पहला पेपर था, उसी दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसे जेल में बैरक नंबर 20 में रखा गया था। रविवार शाम सात बजे के बाद जेल के वार्डन सत्यपाल सिंह ने बैरक के पीछे पाइप लाइन से फांसी पर उसे लटका देखा। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा जिला जेल पहुंचे और अधिकारियों से उन्होंने बातचीत की।

Previous articleयूपी में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत : छह गंभीर घायल
Next articleयूपी में फिर बड़ा हादसा: शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवारों को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here